इंदौर, 17 अक्टूबर 2024
मूंगफली तेल की मांग नवरात्रि बाद काफी घटती दिख रही है। आवक का दबाव लगातार बढ़ने के कारण इसकी कीमतों में नरमी देखी जा रही है। गुरुवार को मूंगफली तेल इंदौर 20 रुपये घटकर नीचे में 1480 ऊपर में 1500 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में अनुकूल मौसम से सीबीओटी सोयाबीन में गिरावट दर्ज की गई। ब्राजील में बारिश का पूर्वानुमान और यूएस मिडवेस्ट में शुष्क मौसम में सोयाबीन काम्प्लेक्स पर दबाव बढ़ रहा है।
यूएस मिडवेस्ट में सूखापन के कारण सोयाबीन की कटाई में तेजी आ रही है। यूएसडीए ने कहा अमेरिका में सोयाबीन की कटाई 67 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।यह पांच साल के औसत 51 प्रतिशत से कही अधिक है।
दक्षिण अमेरिका और संयुक्त राज्य अमेरिका के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में अनुकूल मौसम के कारण बुधवार को शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड सोयाबीन वायदा में गिरावट आई।
इंदौर में सोयाबीन तेल में सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5600-5700 राइडा 5800-6000 सोयाबीन सूखा 4200-4450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
- लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1480-1500, मुंबई मूंगफली तेल 1530 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1230-1235 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1165-1170 इंदौर पाम 1330-1333 मुंबई सोया रिफाइंड 1265, मुंबई पाम तेल 1265, सोया डीगम 1190 राजकोट तेलिया 2350, गुजरात लूज 1450, कपास्या तेल इंदौर 1215 रुपये प्रति दस किलो।
- प्लांटों के सोयाबीन भाव- अवि उज्जैन 4625 बैतूल सतना 4615 बैतूल आइल 4615 धानुका नीमच 4760 धीरेंद्र नीमच पुराना 4765 दिव्य ज्योति पचोर 4575 हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4750 आइडिया लक्ष्मी देवास 4585 केपी निवाड़ी 4600 खंडवा आइल 4600 मित्तल सोया देवास 4675 एमएस साल्वेक्स 4600 नीचम प्रोटीन देवास 4750 पतंजलि 4600 प्रकाश 4625 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4600 रामा फास्फेट, धरमपुरी 4500 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4575 संवारिया इटारसी, 4550 महेश आइल रिफाइनरी, शिप्रा 4550, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4500 सालासर हरदा 4650 सूर्या फूड मंदसौर 4710 वर्धमान साल्वेंट अंबिका कालापीपल 4550 विप्पी सोया देवास 4580 रुपये प्रति क्विंटल।
- कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2450 देवास 2450 उज्जैन 2450 खंडवा 2425, बुरहानपुर 2425, अकला 3850 रुपये।