
नोएडा,6 दिसंबर 2024
नोएडा में साइबर ठगी के मामले में एक आईटी कंपनी के मालिक अंकित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वह सेक्टर-62 में डीजी सर्वे नामक कंपनी चलाता था, जो डिजिटल मार्केटिंग और डेटा कलेक्शन का काम करती थी। आरोपी ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को ऊंचे पद का झांसा देकर उनके डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करते हुए फर्जी कंपनियां बनाईं और उनके नाम से बैंक खाते खुलवाए। इन खातों का इस्तेमाल निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गैंग्स द्वारा किया जाता था।जांच में पता चला है कि अंकित ने ठगी से जुड़े बैंक अकाउंट्स की जानकारी इंटरनैशनल कुरियर के जरिए दुबई भेजी।
ठगी से आए पैसे इन अकाउंट्स में जमा किए जाते थे, जबकि ठगी का शिकार उसके कर्मचारी बनते थे। पुलिस ने आरोपी के पास से चार अकाउंट्स की जानकारी बरामद की है और पता चला है कि यह डेटा भी ठगी के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है।