Uttar Pradesh

“दो से ज्यादा बच्चे जरूरी, नहीं तो पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसा हाल: BJP नेता सुब्रत”

लखनऊ,2 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस और सपा बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं, वहीं बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुब्रत पाठक ने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में सपा की जमानत जब्त हो गई, और मुस्लिम वोट बीजेपी में चले गए। इससे सपा को अपनी राजनीतिक स्थिति कमजोर होने का डर था, इसलिए हिंसा कराई गई। उन्होंने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।बीजेपी नेता ने मोहन भागवत के दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान का भी समर्थन किया। उ

न्होंने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या और कट्टरपंथी सोच चिंता का विषय है। कुछ वर्ग सरिया कानून और गजवा ए हिंद लागू करना चाहते हैं। सुब्रत पाठक ने कहा कि अगर अब भी देश नहीं जागा, तो स्थिति बिगड़ सकती है। उनका कहना था कि बीजेपी को वोट की नहीं, बल्कि देश की परवाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button