Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश: जलाने से पहले रावण को सांड से बचाना हुआ मुश्किल

वाराणसी, 12 अक्टूबर,2024
रावण को उसके दहन से पहले एक सांड से बचाने के लिए रामलीला के आयोजकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

बनारस में यूपी कालेज के सामने रामलीला मैदान में रावण का लगभग 50 फुट ऊंचा पुतला रात में दहन के लिए बनाकर खड़ा किया गया है। रामलीला के आयोजकों ने रस्सी लगाकर घेरेबंदी की है। लेकिन आज सुबह लगभग 10 बजे रावण के पुतले में लगे लाल रंग को देख वहां टहल रहा एक सांड़ भड़क गया।

सांड़ रस्सी की घेरेबंदी से होते हुए पुतले के पास पहुंच गया। वहां आसपास खड़े आयोजक यह दृश्य देखकर घबड़ा गए। वे सांड़ को डंडा लेकर भगाने लगे लेकिन सांड़ भागने के मूड में नहीं था। वह रावण से लड़ना चाहता था। रावण के पुतले को बचाने की आयोजकों की जिम्मेदारी है। रावण को बचाने के लिए आसपास के लोग भी उनकी मदद के लिए डंडा लेकर दौड़ पड़े। बड़ी मुश्किल से गुस्साए सांड़ को लोग वहां से भगाने में सफल हुए।

अब आयोजक रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए वहां पहरा दे रहे हैं। ताकि पुतला दहन से पहले उसे कोई क्षति न पहुंचे। वहां पुलिस भी तैनात नहीं है। विजयादशमी पर रावण के पुतले के दहन से पहले उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजकों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button