लखनऊ,27 जून 2025:
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत विभिन्न शहरों में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की भव्य रथयात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। लकड़ी के भव्य रथों पर विराजमान भगवान को देखने और रथ खींचने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
रथयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह देशभर में एकता, प्रेम और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। लखनऊ, अयोध्या और बाराबंकी में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के श्रद्धालु इस यात्रा में सम्मिलित हुए। बाराबंकी में रथयात्रा का संचालन मंजुला निगम, अनीता गुप्ता व महिला मंडल ने किया, वहीं शनिधाम से भी रथ निकाला गया।
प्रयागराज में 16 पहियों वाले नंदीघोष रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच नगर भ्रमण पर निकले। मुट्ठीगंज, कीडगंज, कटरा, दारागंज में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
मेरठ में भगवान जगन्नाथ की यात्रा 4 करोड़ रुपये के विश्वविख्यात चांदी के रथ पर निकाली गई। पूजन में पंडित विष्णु दत्त शर्मा, गणेश दत्त शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। विदेशी फूलों से सजी झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।