
बारामती | 10 अप्रैल 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई रुतुजा पाटिल से हुई है। यह पारिवारिक कार्यक्रम 10 अप्रैल को संपन्न हुआ, जिसमें पवार परिवार के सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। सगाई की तस्वीरें खुद सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में जय और रुतुजा एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं और वह प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीण पाटिल की बेटी हैं। उनका पारिवारिक बैकग्राउंड व्यापार से जुड़ा हुआ है। रुतुजा पढ़ाई-लिखाई में भी काफी आगे रही हैं और उनका परिवार व्यापार जगत में एक मजबूत पहचान रखता है। रुतुजा की बहन की शादी भी मशहूर केसरी ट्रैवल्स परिवार में हुई है।
जय पवार की अभी राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं है, लेकिन वह धीरे-धीरे सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने दुबई में कॉरपोरेट जगत में काम किया है और वर्तमान में मुंबई और बारामती में पारिवारिक कारोबार संभाल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने माता-पिता के समर्थन में प्रचार भी किया था।
सगाई से पहले जय और रुतुजा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से आशीर्वाद लिया। वे मोदीबाग स्थित शरद पवार के निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अजित पवार और शरद पवार एक साथ दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहीं।
अब जय और रुतुजा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस सगाई ने पवार परिवार में उत्सव का माहौल ला दिया है, वहीं राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।