BCCI के सचिव जय शाह ICC चेयरमैन बन गए हैं. उनको निर्विरोध ICC चेयरमैन चुना गया है (Jay Shah elected ICC chairman). वो इस पद पर चुने जाने वाले पांचवें भारतीय हैं. जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह इस पद पर काबिज होंगे. वो ICC के अगले चेयरमैन की जिम्मेदारी दिसंबर महीने में संभाल सकते हैं.
आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी. जय शाह ने आवेदन भरकर अपनी चुनौती पेश की. उनके सामने किसी और ने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. वह निर्विरोध रहकर चुनाव जीत गए. 35 साल की उम्र में वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के बॉस बन गए.
जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. अपने चुनाव के बाद जय शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ाने के अपने इरादे को जाहिर किया. उन्होंने कहा, ”इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के रूप में नामांकन होने से मैं सम्मानित हूं. मैं आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर क्रिकेट का वैश्वीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है. LA 2028 में हमारे खेल का ओलंपिक में शामिल होना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीकों से आगे बढ़ाएगा