नई दिल्ली, 28 अगस्त
खेल और खिलाड़ियों के प्रति उदासीनता का एक नया उदाहरण सामने आया जब समय पर वीज़ा नही मिलने के कारण भारतीय टीम एशियाई कैडेट एवं जूनियर जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने कोरिया नही जा पाई।
दक्षिण कोरिया के मुंसियांग में 29 अगस्त से शुरू होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में भारत का 25 सदस्यीय दल 28 अगस्त को जाने वाला था लेकिन वीज़ा न मिलने के कारण खिलाड़ियों को घोर निराशा का सामना करना पड़ा।
सामान्यतः स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) इसकी वित्तीय अनुमोदन देता है और जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीफआई) टीम बना कर भेजने का काम करती है। बताया जाता है कि वीज़ा की कार्यवाही विलंब से किये जाने के कारण टीम कोरिया जाने से वंचित रह गयी।
इव बार भारत को एशियाई प्रतियोगिता में मेडल मिलने की बहुत आशा थी। वैसे अभी भी प्रयास किया जा रहा है कि वीज़ा मिल जाये तो प्रतियोगिता के दूसरे दिन से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिनका इवेंट पहले दिन था वे तो भाग नही ले पाए लेकिन बचे हुए इवेंट में भाग लिया जा सकता है।
इस चैंपियनशिप में 16 टीमें भाग ले रही हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट नंबर 6 के बाहर मंगलवार की शाम माहौल ग़मगीन हो गया जब टीम के सदस्य निराशा के हाल में रोते हुए दिखाई पड़े। बच्चों के अभिभावक भी सरकारी प्रयासों से खासे खिन्न और नाराज़ दिखे।