जम्मू-कश्मीर विधानसभा लिस्ट पर भाजपा में नहीं थम रहा कलह , विरोध के बीच बीजेपी ने तीसरी लिस्ट वापस ली ।

thehohalla
thehohalla

नई दिल्ली, 27 अगस्त

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने दो नई लिस्ट जारी की थी । पहली लिस्ट में पहले चरण के प्रत्याशियों के 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था । इस लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व उम्मीदवारों के नाम में कोई बदलाव नहीं किए थे । जबकि दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम की घोषणा की गई थी । इस लिस्ट में नया नाम चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर का नाम है, वो कोंकरनाग से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले, सोमवार को ही भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। हालांकि कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया था। इस लिस्ट में बीजेपी ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। इस लिस्ट के जारी होते ही जम्मू भाजपा के बड़े नेता नाराज हो गए। इस लिस्ट के बाद चुनाव में टिकट नहीं मिलने वाले भाजपा नेताओं के समर्थक अपने उम्मीदवार के लिए टिकट की मांग को लेकर बीजेपी के जम्मू स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर जम कर हंगामा भी किया।

इस पूरे मसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने हमारे साथ अपने टेलीफ़ोनिक बातचीत में स्थिति की गंभीरता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यहां एकत्र हुए भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूं। भाजपा का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मैं हर एक से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत भी कर रहा हूं। अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या उसे कोई समस्या है, तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे। मैं आपके माध्यम से सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखे जल्द ही समस्या का समाधान निकलेगा ।”

इसके कुछ ही देर बाद बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की जारी की गई अपनी पहली लिस्ट को वापस कर लिया था ।
बता दें , सोमवार को सुबह जो लिस्ट आयी थी उसमें पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया गया था। 2014 में निर्मल सिंह ने बिलावर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इनके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि उनका नाम अगली सूची में हो सकता है। इस सूची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम नहीं था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *