Uttar Pradesh

जयंती पर श्रद्धा से याद किये गए जनेश्वर मिश्र… जिलों में सपाइयों ने आयोजित किये कार्यक्रम

हरेंद्र दुबे, मयंक चावला

गोरखपुर/आगरा, 5 अगस्त 2025 :

यूपी के कई जिलों में पूर्व मंत्री व समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई। इस दौरान सपा कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभाएं कर वक्ताओं ने उनके जीवन को समाजवाद के प्रति समर्पित बताकर उनके संस्मरण साझा किए।

पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ थे ‘छोटे लोहिया’

गोरखपुर में बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय पर सभा का आयोजन किया गया। जिला महासचिव रामनाथ यादव व अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यंत अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे। स्वर्गीय मिश्र ने पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर समाजवादी व्यवस्था को राजनीति में स्थापित करने की भरसक कोशिश की। उन्होंने छात्रों और नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया। छोटे लोहिया कहा करते थे कि समाजवादियों को देश की तकदीर बदलनी है तो भारी बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। यह काम समाजवादी ही कर सकते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल रावत, मिर्जा कदीर बेग, बृजनाथ मौर्य,इन्द्रदेव पासवान, सुरेंद्र निषाद व राघवेंद्र तिवारी आदि सपाई मौजूद रहे।

समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे जनेश्वर मिश्र

आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित सपा दफ्तर में सभा का आयोजन किया गया। सपा के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार श्रीकृष्ण वर्मा व वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि जनेश्वर मिश्र केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में समानता, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी होगी। इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, पप्पू यादव, श्याम भोजवानी, राकेश धनकर, मिक्की अरोड़ा, राहुल चौधरी,अखलेश, अतिश गोस्वामी आज़ाद बाल्मीक, विनोद श्रोतिया, यासीन खान, परवेज खान, मोनिका, पूनम, अफरोज राजीव सविता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button