नई दिल्ली,13 जनवरी 2025
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर जदयू और लोजपा (रामविलास) चुनाव लड़ेगी। BJP ने जदयू और लोजपा (आर) को एक-एक सीट देने का निर्णय लिया है। जदयू बुराड़ी विधानसभा सीट और लोजपा (आर) संगम विहार सीट से उम्मीदवार उतार सकती है। 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने बुराड़ी और संगम विहार सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि लोजपा ने सीमापुरी सीट से उम्मीदवार खड़ा किया था। दोनों पार्टियां एनडीए की सहयोगी हैं और बिहार में मिलकर सरकार चला रही हैं। दिल्ली में भाजपा आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले कर रही है।
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं तो वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो रहा है, क्योंकि वहां के निगम पार्षद भी इसकी शिकायत कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार बनने के बाद गरीब लोगों से पैसे लिए थे, लेकिन उन्हें मकान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि RTI से पता चला है कि बहुत सारे घर कांग्रेस के समय से तैयार हैं, लेकिन केजरीवाल ने इन लोगों को घर नहीं दिया।