
हज़ारीबाग, 20 जनवरी 2025
झारखंड के हज़ारीबाग जिले में रविवार शाम एक निजी बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय हज़ारीबाग से लगभग 45 किमी दूर बिष्णुगढ़-गोमिया रोड पर नारकी मोड़ के पास हुई, जब बस एक तीव्र मोड़ पर थी। पुलिस ने पलटी हुई बस से शव बरामद किए और घायलों को गोमिया और बिष्णुगढ़ के अस्पतालों में पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस हज़ारीबाग से बोकारो जिले के फुसरो जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया।
हादसे में घायलों में बस का कंडक्टर फुसरो निवासी मनोज कुमार पंडित, अरजरी गांव निवासी सन्नी कुमार पिता सुरेश लाल, फुसरो निवासी बजरंग नोनिया, खरिका गांव निवासी शांति देवी, बीरबल नोनिया, रूनिया देवी, हीरालाल हांसदा आदि शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।






