
गढ़वा, 10 मार्च 2025
झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को एक पटाखा दुकान में आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना स्थित एक पटाखा दुकान में हुई। घटना के तुरंत बाद गढ़वा पुलिस की टीम को फोन आया और वे तुरंत मौके पर पहुंच गई।
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडेय ने बताया, “आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। आनन-फानन में तीन घायल बच्चों और दो वयस्कों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस त्रासदी में लोगों की मौत पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में सोरेन ने कहा, “गढ़वा के रंका ब्लॉक में एक पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत की दुखद खबर मिली। ‘ मरांग बुरु ‘ (सर्वोच्च आदिवासी देवता) दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।” झारखंड के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।