CrimeUttar Pradesh

UP STF से मुठभेड़ में झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर छोटू सिंह ढेर, AK-47 व 9 MM पिस्टल बरामद

प्रयागराज, 7 अगस्त 2025:

यूपी के प्रयागराज जिले में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने झारखंड के कुख्यात इनामी गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मार गिराया। STF की घेराबंदी के दौरान गैंगस्टर ने AK-47 जैसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसकी चपेट में आने से तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

यह मुठभेड़ शकरगढ़ क्षेत्र में उस समय हुई जब छोटू सिंह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। STF को इनपुट मिला था कि धनबाद, झारखंड का यह शातिर अपराधी प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक योजना पर काम कर रहा है। सूचना के आधार पर STF ने इलाके में घेराबंदी की। टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो छोटू सिंह ने AK-47 और 9 एमएम पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में STF ने भी फायरिंग की, जिसमें छोटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा, जहां छोटू की मौत हो गई।पुलिस ने मौके से एक AK-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, बाइक आदि बरामद किया है।

STF के मुताबिक छोटू सिंह झारखंड के कुख्यात अमन सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज तिवारी व लाला खान हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। धनबाद मंडल जेल में बंद रहने के दौरान भी उसका गैंग संचालित होता रहा। पुलिस का कहना है कि वह यूपी और बिहार में सक्रिय रहकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button