
धनबाद,17 अक्टूबर 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही टिकट के दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। कोई दिल्ली की दौड़ लगा रहा तो कोई रांची में बैठे पार्टी सुप्रीमो से जुगाड़ लगाने में व्यस्त है। इस चुनावी सरगर्मी के बीच झामुमो ने पार्टी के नेताओं के सामने टिकट की दावेदारी से पहले नई शर्त रख दी है। अब झामुमो में टिकट के दावेदारों को अपना आवेदन के साथ-साथ 51 हजार रुपये का ड्राफ्ट भी पार्टी के फंड में जमा करना होगा।
रांची में हुई केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह घोषणा की गई। पार्टी की ओर से बनाए गए इस नियम के बाद झामुमो के वैसे स्वयंभू दावेदार जो टिकट के लिए होर्डिंग-बैनर छपवा रहे थे, अचानक से गायब हो जाएंगे। पार्टी का मकसद भी यही है कि हर चौक-चौराहे पर अपने को टिकट का दावेदार बताने वाले रांची आकर भीड़ न बढ़ाएं।
दबी जुबान से पार्टी कार्यकर्ता इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। टिकट के जो वास्तविक दावेदार हैं, वह ड्राफ्ट बनवाने में जुट गए हैं।
दावेदारी के लिए जिला कमेटी से अनुशंसा की जरूरत नहीं
झामुमो में टिकट दावेदारी के लिए जिला कमेटी से अनुशंसा की भी जरूरत नहीं है। पहले जिलाध्यक्ष और सचिव दावेदारों की सूची अनुमोदित कर भेजते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
झामुमो में टिकट दावेदारी के लिए जिला कमेटी से अनुशंसा की भी जरूरत नहीं है। पहले जिलाध्यक्ष और सचिव दावेदारों की सूची अनुमोदित कर भेजते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
पार्टी ने नियम बनाया है कि टिकट के दावेदार अपना आवेदन और 51 हजार रुपये का ड्राफ्ट जिला कमेटी के पास सीधे जमा करा सकते हैं। जिला कमेटी उसे केंद्रीय कमेटी को भेजेगी। टिकट पर अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ही लेंगे।