CrimeMadhya Pradesh

दिन में नौकरी, शाम को रेकी और रात में साफ कर दिया पूरा घर….डकैत गिरोह गिरफ्तार

भोपाल, 2 जनवरी 2025

राजधानी भोपाल में फिल्म धूम की स्टाइल में डकैती करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । यह बदमाश दिन में नौकरी शाम को रेकी और रात में डकैती करते थे।  पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवराज सहित 16 लाख रुपए का सामान बरामद किया है । आरोपियों के पास से  पिस्टल ,चाकू ,रॉड और टामी भी जब्त की है।

यह सभी आरोपी अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। लेकिन महंगे शौक के चलते चोरीयां करने लगे थे।  दिन में नौकरी करते थे और शाम को कॉलोनी में रेकी कर सुने मकानों को ढूंढते थे। और फिर रात में  ताले चटका कर 5 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । पिछले करीब  डेढ़ साल से यह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

अयोध्या नगर के पास अरहेडी में एक कारोबारी के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें पहले ही धर दबोचा । पूछताछ में बदमाशों ने डकैती की कई वारदातें कुबूली है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवराज सहित 16 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। साथ ही वारदात में उपयोग पिस्टल चाकू रॉड और टामी भी जप्त की है। पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी आरोपियों से जानकारी जुटारही है।

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिवनारायण प्रजापति चाऊमीन का ठेला लगाता है।  करीब 1 साल पहले उसकी सागर के गोपालगंज में रहने वाले जितेंद्र राजपूत से मुलाकात हुई। जितेंद्र  पर 5 लाख का कर्ज था जो धीरे-धीरे बढ़ रहा था। ऐसे ही उसके और साथी नीरज ,जसवंत और रजत अलग-अलग प्राइवेट नौकरी  करते हैं।  महंगे शोक पूरा करने के लिए सभी ने एक गिरोह बनाया और सूने मकान में डकैती करने लगे।  यह सभी आरोपी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। अपनी दिनभर की नौकरी करने के बाद आसपास की गलियों में रेकी करते हैं।  इस दौरान सुने मकान को ढूंढते थे। मकान कब से खाली है यह पता करने के लिए  घरों में जाने वाले अखबारों को देखते थे । घर के बाहर अखबारों का ढेर देखकर समझ जाते थे कि मकान में लंबे समय से कोई नहीं है।  इसके बाद रात में उसे मकान को निशाना बनाते थे। चोरी के समय गिरोह के हर एक-एक सदस्यों को एक रोल दिया जाता था एक ताला तोड़ता था एक बाहर तेरा देता था बाकी दो अंदर घुसकर समान बटोरते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button