CrimeUttar Pradesh

पत्रकार हत्याकांड : जिलों में संगठनों ने जताया विरोध, कहा- घटना प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला

लखनऊ, 9 मार्च 2025:

यूपी के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने सीएम से उच्च स्तरीय जांच व परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
वहीं पत्रकार के गृह जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में प्रदर्शन के साथ कई जिलों के पत्रकार संगठन भड़क उठे हैं। उन्होंने इस घटना को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए अपनी मांगें रखीं और ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश की मान्यता प्राप्त समिति ने सीएम से की उच्च स्तरीय जांच व परिवार को मदद देने की मांग

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव भारत सिंह ने सीतापुर जिले में दैनिक अखबार के संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की निन्दा की है। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना बहुत दु:खद और चिन्ता का विषय है, वर्तमान सामाजिक परिवेश में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को गम्भीरता से लेकर, घटना की उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दें और पीड़ित परिवार को भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता दिलाएं।

हत्यारों को फांसी दो नारे लगाकर निकाला मार्च

सीतापुर: जिले की तहसील महमूदाबाद में पत्रकारों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। पत्रकार हत्यारे को फांसी दो के नारे लगा रहे थे। पत्रकारों का मार्च नारेबाजी करते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरा। इसके बाद तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक स्वर से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग दोहराई।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंपा

सुल्तानपुर: राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की सुल्तानपुर इकाई ने तहसील अध्यक्ष पवन सिंह की अगुवाई में जयसिंहपुर एसडीएम वैशाली चोपड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकार संघ ने इस हत्या को पत्रकारिता पर हमला बताया है। संगठन ने कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की गई है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। संगठन ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और मामले की एसआईटी जांच की मांग भी की है।

श्रमजीवी यूनियन ने पैदल मार्च निकाला, बैठक में दी श्रद्धांजलि

लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी यूनियन ने पैदल मार्च कर एक बैठक की। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार स्व. राघवेंद्र बाजपेई को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष कुलदीप पाहवा व अन्य सभी पदाधिकारियों ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार की कड़ी कार्रवाई से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button