सेवानिवृत्त ड्राइवर के जरिये प्रधान से मांगी 70 हजार की रिश्वत…ऐसे पकड़ी गई महिला पीसीएस अधिकारी

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 4 फरवरी 2025:

यूपी में विजिलेंस टीम ने मथुरा जिले में महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी को 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। किरण चौधरी मथुरा में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के पद पर तैनात थीं। टीम ने उन्हें उनके आवास से पकड़ा हैं। इस पूरे प्रकरण में शामिल सेवानिवृत्त ड्राइवर बिजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

मथुरा में डीपीआरओ पद पर तैनात हैं किरण चौधरी

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) से मामले की शिकायत मथुरा जिले में तहसील सदर के गांव झुड़ावई के प्रधान प्रताप सिंह राना ने की थी। उनका कहना था कि गांव में गोशाला के टीन शेड निर्माण के मामले में डीएम ने उसके वित्तीय अधिकार छीन कर जांच कमेटी का गठन किया था। इसी मामले में डीपीआरओ किरण चौधरी ने उसे नोटिस देकर तलब किया था।

पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी थी घूस

डीपीआरओ ने प्रधान से उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए सेवानिवृत्त ड्राइवर बिजेंद्र सिंह के माध्यम से 70 हजार की रिश्वत मांगी। प्रधान ने रिश्वत देने के बजाय विजिलेंस से शिकायत की तो विभाग ने शासन से अनुमति लेकर जाल बिछाया और मंगलवार को मथुरा पहुंचकर छापा मारा। टीम यहां शिकायतकर्ता को साथ लेकर पीसीएस अधिकारी के इंद्रप्रस्थ क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंची। यहां रिश्वत लेते रंगे हाथ किरण चौधरी और सेवानिवृत्त ड्राइवर बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले विजिलेंस के आगरा सेक्टर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *