Uttar Pradesh

काकोरी: टूटी मिली अंबेडकर प्रतिमा…ग्रामीणों ने रात भर काटा बवाल, पुलिस लगवा रही नई प्रतिमा

लखनऊ, 13 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आधी रात हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल यहां मौदा गांव में कई दशकों से लगी अम्बेडकर प्रतिमा को बच्चों ने टूटा देखा। बात गांव भर में फैली तो एकजुट हुए ग्रामीणों ने नाराज होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम करने की कोशिश की। लोग इस हरकत के जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह मौके पर जाकर हालात संभाले तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और सुबह होते होते नई प्रतिमा का निर्माण भी शुरू कर दिया।

बताया गया कि काकोरी थानाक्षेत्र के मौंदा गांव में कई दशक पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार की शाम पास में ही मैदान में खेल रहे बच्चों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया। प्रतिमा का हाल देखकर भड़के ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरूनकर दी। इस प्रकरण की जानकारी पाकर आसपास के लोग भी आ गए।

नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम करने की कोशिश की। बवाल व हंगामे की खबर पाकर पुलिस विभाग के अफसर व काकोरी थाने की पुलिस मौके पर आई। ग्रामीणों ने इसे जानबूझकर की गई हरकत बताकर जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। कहा कि ये घटना फिर हो सकती है इसलिए प्रतिमा स्थल को बाउंड्री से घेरा जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

हंगामा और नारेबाजी न रुकते देख कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई वहीं दूसरी ओर अन्य गांवों से मजमा जुटने लगा। कई संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर आ गए। अपनी मांगों पर अड़े ग्रामीणों के हुजूम को मनाने में आधी रात से अधिक का वक्त बीत गया। आखिरकार पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा करते हुए एफआईआर दर्ज करने और नई प्रतिमा लगाने का वादा किया। इस बात पर किसी तरह ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं रविवार की सुबह अपनी निगरानी में नई प्रतिमा का निर्माण भी शुरू करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button