Lucknow City

“कला यात्रा” में झलकी संस्कृति और सृजन की रंगीन छटा…देशभर के कलाकारों ने बिखेरे हुनर के रंग

प्रदर्शनी में ऑयल पेंट, चारकोल, वाटर कलर और स्टोन वर्क जैसी विविध विधाओं में बनी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो दर्शकों को भारतीय कला के गहराई भरे आयामों से रूबरू करा रही हैं।

लखनऊ, 1 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित कलास्रोत आर्ट गैलरी में चल रही चित्रकला प्रदर्शनी “कला यात्रा” कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए 14 प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी अनूठी कलाकृतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोककला और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया है।

सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक दर्शक गैलरी में उमड़ रहे हैं, जहां रंग, रेखा और भावनाओं का मोहक संसार बिखरा पड़ा है। प्रदर्शनी में ऑयल पेंट, चारकोल, वाटर कलर और स्टोन वर्क जैसी विविध विधाओं में बनी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो दर्शकों को भारतीय कला के गहराई भरे आयामों से रूबरू करा रही हैं।

प्रदर्शनी में कोलकाता के स्वप्न रॉय, पुडुचेरी के अनवर खान, जयपुर की नीतू आहूजा, लखनऊ की नीलम सिंह, इंदौर की डॉ. सीमा, और शकील अहमद जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी।

“कला यात्रा” में कुछ कलाकृतियां आधुनिक समाज की जटिलताओं को दर्शाती हैं, तो कुछ लोक परंपराओं की जीवंत झलक पेश करती हैं। प्रदर्शनी में आने वाले दर्शक न सिर्फ इन चित्रों की बारीकियों को सराह रहे हैं, बल्कि कलाकारों से संवाद कर उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को भी समझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button