एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 12 जनवरी 2026:
सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी सोमवार को राजधानी के कस्बा मोहनलालगंज पहुंचे। लोगों ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी हास्य कला से जुड़े कई संस्मरण सुनाए और इस दौरान जमकर ठहाके लगे।
उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा ऐसी हास्य सामग्री बनाने की रहती है जिसे परिवार के सभी सदस्य बेटी, बहन या मां एक साथ बैठकर देख सकें। उन्होंने आज तक कभी अश्लीलता या द्विअर्थी संवादों वाले वीडियो नहीं बनाए। अन्नू अवस्थी ने यह भी बताया कि उनके सगे साले के साथ बनाए गए वीडियो पूरी तरह वास्तविक होते हैं। यहां उन्होंने 19 जनवरी से मशहूर टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल का प्रोमोशन भी किया। बताया कि सीरियल में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई है, साथ ही भरपूर हास्य, मनोरंजन और ड्रामा भी दर्शकों को मिलेगा।

इस मौके पर विजय जायसवाल, अशोक तिवारी, अनुपम मिश्रा, शिव नारायण बाजपेई,ललित दीक्षित आशीष द्विवेदी,गोपाल बाजपेई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे






