Uttar Pradesh

सांसद सुमन का पीछा नहीं छोड़ रही करणी सेना…फिर की नारेबाजी, एक हिरासत में

मयंक चावला

आगरा, 3 मई 2025:

यूपी के आगरा जिले में रहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को राणा सांगा विवाद से निजात नहीं मिल पा रही। महापुरुषों का अपमान बताकर लगातार विरोध कर रही करणी सेना ने एक बार फिर खेरागढ़ में उनके काफिले के सामने मर्दाबाद के नारे लगाए। अलर्ट हुई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था बहाल कराई।

खेरागढ़ एक परिवार से मिलने गए थे सांसद

सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार तहसील खेरागढ़ में रहने वाले एक परिवार के पास शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। यहां से उनकी वापसी की तैयारी चल रही थी कि करणी सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कई युवक वहां पहुंच गए। युवक सिर्फ नारेबाजी ही कर रहे थे तो पुलिस भी उन्हें काफिले से दूर करने में लगी रही। इस दौरान राणा सांगा जिंदाबाद और सुमन मुर्दाबाद के नारे लगते रहे।

पुलिस ने सुरक्षित रवाना करवाया काफिला

पुलिस ने युवकों व सांसद का आमना सामना नहीं होने दिया और युवकों को काफिले से पीछे हटाती रही। नारेबाजी म रुकते देख एक युवक को पुलिस जीप में डाल दिया गया। इसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने सांसद के काफिले को सुरक्षित वहां से रवाना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button