Uttar Pradesh

तिरंगा यात्रा में गूंजा भारत के शौर्य का जयघोष… डिप्टी सीएम व वरिष्ठ नेताओं ने भरा जोश

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 25 मई 2025

यूपी की शिवनगरी काशी में भारतीय सेना के अदम्य साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने तिरंगे को झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष यात्रा में शामिल हुए

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नं. 2 से शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा से पूर्व, उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सरदार पटेल और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा, “यह यात्रा सेना के शौर्य, राष्ट्र की एकता, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को नमन करती है। भारत एक है, भारत श्रेष्ठ है, भारत विजेता है!”

अर्द्ध सैनिक बलों के बैंड ग्रुप की मधुर धुनों ने मोहा, यात्रा में दिखा तिरंगे का भव्य स्वरूप

यह यात्रा अपने आप में एक अनूठा दृश्य थी, जो काशी की सड़कों पर देशभक्ति का अलख जगा रही थी। 250-250 मीटर लंबे तिरंगे को गर्व के साथ थामे हुए हजारों छात्रों का जोश देखते ही बनता था। एनसीसी, स्काउट-गाइड, एनएसएस, सेना और अर्धसैनिक बलों की बैंड टुकड़ियों ने अपनी मधुर धुनों से वातावरण को और उत्साहपूर्ण बना दिया। यात्रा में महिला समूह, पूर्व सैनिक, सफाई मित्र, कोटेदार, सामाजिक संस्थाएं और काशी के आठों विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। हजारों विद्यार्थियों की मौजूदगी ने युवा शक्ति के उत्साह को प्रदर्शित किया। यात्रा के दौरान काशी की गलियां ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठीं। राजनीति, शिक्षा, समाज सेवा और आध्यात्मिक जगत के सैकड़ों विशिष्टजन इस आयोजन का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button