नोएडा,29 नवंबर 2024
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 14 वर्षीय प्रांशु अपने फ्लैट की 14वीं मंजिल की बालकनी में खेलते वक्त नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।पुलिस ने बताया कि बालकनी की रेलिंग की कम ऊंचाई ऐसे हादसों की एक प्रमुख वजह है।
हाईराइज सोसाइटी में इससे पहले भी बच्चों और बुजुर्गों की ऐसी घटनाओं में जान जा चुकी है। पुलिस और अथॉरिटी ने बिल्डरों से बालकनी में मानकों के अनुरूप रेलिंग लगाने और परिजनों को ऊंचाई वाले फ्लैट में सुरक्षा के लिए जाल लगाने के लिए जागरूक करने का सुझाव दिया है। मामले की जांच जारी है।