औरैया,29 नवंबर 2024
जिले के डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी अपने अनोखे और मानवीय व्यवहार के लिए चर्चित हैं। हाल ही में वह एक बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी की शिकायत पर उनके गांव पहुंचे। मिशन समाधान के तहत महिला ने शिकायत की थी कि जलनिगम ने उनके 5 बीघा खेत में से 1 बीघा जमीन नौकरी देने की शर्त पर ली थी, लेकिन न तो नौकरी मिली और 1.5 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया। डीएम ने मौके पर ही समस्या का समाधान किया और महिला को आश्वासन दिया कि कब्जाई गई जमीन का बराबर हिस्सा उन्हें किसी अन्य स्थान पर दिया जाएगा।
समस्या के समाधान से खुश होकर बुजुर्ग महिला ने डीएम को लड्डू खिलाने की कोशिश की, लेकिन डीएम ने खुद अपने हाथों से महिला को लड्डू खिलाया। इस मानवीय और विनम्र व्यवहार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे देखकर ग्रामीणों और जनता ने डीएम की जमकर प्रशंसा की। डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी का यह कदम जनसेवा और मानवीयता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।