Uttar Pradesh

पटरियों पर दौड़ी काशी-मेरठ वंदेभारत एक्सप्रेस… बाबा विश्वनाथ संग रामलला के होंगे दर्शन

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 27 अगस्त 2025:

यूपी में काशी से मेरठ तक की यात्रा अब और सुगम हो गई है। आज से वाराणसी और मेरठ के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ, जिसका एक महत्वपूर्ण ठहराव अयोध्या में भी रखा गया है। इस नई ट्रेन ने श्रद्धालुओं को रामलला और बाबा विश्वनाथ के दर्शन का दोहरा सौभाग्य प्रदान किया है। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

बुधवार सुबह मेरठ सिटी से गाड़ी संख्या 22490 सुबह 6:35 बजे रवाना हुई, जबकि वाराणसी कैंट से गाड़ी संख्या 22489 सुबह 9:10 बजे मेरठ के लिए निकली। पहली यात्रा में यात्रियों का उत्साह देखते बनता था। “हर-हर महादेव” के जयकारों के बीच यात्रियों ने इस ट्रेन को समय और सुविधा के लिहाज से क्रांतिकारी बताया। यह वंदेभारत एक्सप्रेस 783 किलोमीटर की दूरी मात्र 12 घंटे में तय करेगी।

वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, MLC धर्मेंद्र सिंह और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। इस नई सेवा को रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि इस नई ट्रेन के साथ वाराणसी से शुरू होने और गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब सात हो गई है, जो काशी के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button