Uttar Pradesh

केजीएमयू: खराब था गांधी वार्ड का एसी…बेहाल मरीजों को देख डिप्टी सीएम ने लगाई फटकार

लखनऊ, 8 जुलाई 2025:

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को अचानक किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंच गए। यहां गांधी वार्ड में गर्मी से बिलबिला रहे मरीजों को देख उनका पारा हाई हो गया। पता चला कि वार्ड का एसी खराब पड़ा है। अफसरों को तलब किया तो बताया गया कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट है। उन्होंने फौरन फॉल्ट सही कराने को कहा। इसके बाद मरीजों का हाल पूछकर यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक की और हालत में सुधार की हिदायत दी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगभग साढ़े 11 बजे केजीएमयू पहुंचे। उनके काफिले को दाखिल होते देख स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट हो गए। वो सीधे गांधी वार्ड आए यहां भर्ती मरीजों पर नजर पड़ी तो सभी गर्मी में व्याकुल दिखाई पड़े। वार्ड में पंखे तो चल रहे थे लेकिन एसी बंद था। डिप्टी सीएम के आने की भनक पाकर मौके पर यूनिवर्सिटी के अफसर भी आ गए।

उन्होंने एसी बंद होने की वजह पूछी तो बताया गया कि लाइन में फॉल्ट आ गया है। इस पर बृजेश पाठक ने फिर सवाल दागा कि सही क्यों नहीं कराया गया क्या वजह है, इस सवाल पर अफसर कोई जवाब नहीं दे सके। इसी बात पर उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने तत्काल लाइन की रिपेयरिंग कराने को कहा। कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई भी करें।

डिप्टी सीएम ने यहां इलाज करवा रहे पूर्व MLC और भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार का भी हालचाल जाना। गांधी वार्ड से निकलकर डिप्टी सीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां 5वें फ्लोर पर भर्ती एक मरीज को देखने गए। इसके बाद लौटकर ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया। केजीएमयू से निकलने से पहले मैनेजमेंट के अफसरों के साथ बैठक कर बेहतर जनस्वास्थ्य सुविधाओं, व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमराज सिंह और उनकी टीम को गंभीर रोगियों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने की भी हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button