लखनऊ, 22 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। 33 आईएएस अफसर इधर से उधर किए गए। इनमें एक बड़ा नाम है सूचना निदेशक शिशिर का। तकरीबन साढ़े आठ साल तक इस पद पर रहने के बाद शिशिर को नई जिम्मेदारी के रूप में विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का पद दिया गया है।
इसके साथ ही नए सूचना निदेशक नियुक्त हुए विशाल सिंह को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं हैं। लोगों की जुबान पर सवाल है कि आखिर कौन हैं विशाल सिंह, जिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है। विशाल सिंह एक प्रमोटी आईएएस अफसर हैं। साल 2021 में वे प्रमोट हुए थे। खास बात ये है कि विशाल सिंह की अयोध्या को संवारने में विशेष भूमिका रही है। वह 2020 से 2024 तक अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी रह चुके हैं। राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के पूरा होने तक विशाल सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।
इसके अलावा विशाल वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रह चुके हैं। उनके समय में पीएम नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बना था। सूचना निदेशक बनने से पहले विशाल भदोही डीएम के रूप में काम कर रहे थे।