
प्रयागराज,21 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड की मॉडल हर्षा रिछारिया को सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के साथ ही साधु-संत समाज दो धड़ों में बंट गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने हर्षा का समर्थन करते हुए घोषणा की कि 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान पर वह उन्हें रथ पर बैठाकर संगम ले जाएंगे। हर्षा ने इसे अपने गुरु का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि सनातन धर्म से जुड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उनका कुंभ में रहना महत्वपूर्ण है।
वहीं, काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप और कुछ अन्य संतों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एक मॉडल का संतों के साथ अमृत स्नान करना और भगवा धारण करना संत समुदाय का अपमान है। स्वामी आनंद ने अखाड़ा परिषद से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। पहली अमृत स्नान के दौरान रथ पर सवार होकर आई हर्षा ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन इस लोकप्रियता ने साधुओं के एक वर्ग में असहमति पैदा कर दी है।