हरेंद्र दुबे
कुशीनगर, 3 अप्रैल 2025:
यूपी के कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज क्षेत्र में धरनीपट्टी चौराहे के पास हाईवे पर बुधवार देर शाम स्थानीय पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। इस हादसे में 40 वर्षीय छोटेलाल भारती की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हनुमानगंज थाने की पुलिस टीम सरकारी वाहन से जा रही थी।
इसी दौरान धरनीपट्टी चौराहे के पास तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार छोटेलाल भारती को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद पुलिस वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख पुलिस टीम वाहन सहित वहां से फरार हो गई। इस हादसे में छोटेलाल की मौत हो गई।
शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल भेजा। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।