
आदित्य मिश्र
अमेठी, 25 अप्रैल 2025:
यूपी के अमेठी जिले में संग्रामपुर के शनिचरा डेहरा गांव में रहने वाले श्रमिक अमरनाथ प्रजापति की बिटिया मंगलेश ने 94.50 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। उसकी इस सफलता पर परिवार निहाल है वहीं विद्यालय प्रशासन ने उसका हौसला बढ़ाया और बधाई दी।
पिता को चोट लगने पर बाबा ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी
शनिचरा डेहरा गांव में रहने वाले अमरनाथ प्रजापति मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते थे। कुछ समय पूर्व उन्हें चोट लगी तो वो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी अमरनाथ के पिता रामबरन ने उठा ली। मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामान बनाकर उसकी बिक्री से गृहस्थी की गाड़ी चलने लगी।
अमरनाथ की बिटिया मंगलेश बिशेषरगंज स्थित काली इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा है। शुक्रवार को जब बोर्ड का रिजल्ट आया तो पता चला कि मंगलेश को 94.50 प्रतिशत अंक मिले हैं जिससे वो जिले में हाईस्कूल की टॉपर बन गई। उसकी सफलता से परिवार खुश है वहीं विद्यालय प्रबंधक मनीष सिंह ने उसकी प्रतिभा की सराहना की। कॉलेज में माला पहनाकर छात्रा मंगलेश का स्वागत किया गया।