
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 1 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नकहा क्षेत्र के केवलपुरवा गांव के पास शुक्रवार शाम
बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस और ट्रक चालक समेत आठ यात्री घायल हो गए।
बताते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस लखीमपुर की ओर जा रही थी। सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नकहा भेजा। उनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया।