
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 20 जनवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी में छोटी काशी के रूप में चर्चित
गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर के साथ रोडवेज का नया बस अड्डा बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस कड़ी में सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों के साथ रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया।
जमीन का सर्वे कर एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
मालूम हो कि शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उसमें नया बस अड्डा भी शामिल है। बस अड्डे के लिए फिलहाल गोला देहात में कांशीराम कॉलोनी के निकट स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अफसरों से बस अड्डे के लिए भूमि चयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए। गोला के एसडीएम विनोद गुप्ता को जमीन सर्वे कर रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान विधायक गोला अमन गिरी, एसपी संकल्प शर्मा, एडीएम संजय सिंह, एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तरुणेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।