
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 28 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति अभियान के दौरान संविलियन विद्यालय सरसवा की छात्रा गुड़िया एक दिन के लिए बैंक की प्रबंधक बनी। गुड़िया ने बैंक कर्मियों के सहयोग से वहां का कामकाज भी किया।
जानकारी के मुताबिक मिशन शक्ति फेज 5 के तहत संविलियन विद्यालय सरसवा के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के तहत कस्बा धौरहरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा ले जाया गया था। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने छात्रा गुड़िया को एक दिन के लिए शाखा प्रबंधक बनाकर कुर्सी पर बिठाया और बैंक से संबंधित कार्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद छात्रा गुड़िया ने बैंक से संबंधित कामकाज किया। गुड़िया ने खाताधारकों से उनकी समस्याएं जानीं और निस्तारण भी करवाया।






