
गाजियाबाद,29 अक्टूबर 2024
गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में वकील नाहर सिंह यादव और उनके साथियों की जज से बहस के बाद झगड़ा हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें नाहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हो गए। इसके बाद कचहरी में कामकाज ठप हो गया और कई थानों की पुलिस तैनात की गई। पुलिस ने जज को सुरक्षित बाहर निकाला।
मंगलवार को गाजियाबाद जिला कोर्ट में जमानत पर सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ने पर जिला जज ने पुलिस और पीएसी को बुला लिया।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा गया है। कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, जजों ने दुर्व्यहार के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।
 
				 
					





