Uttar Pradesh

मासूम की मौत पर एलडीए अलर्ट, कहा…हाईराइज बिल्डिंगों में फ्लैट की बॉलकनी में न दिखें गमले

लखनऊ, 20 मई 2025:

यूपी की राजधानी में हाईराइज बिल्डिंगों में रहने वाले फ्लैट मालिकों को बॉलकनी में हरियाली दिखाने का शौक भारी पड़ सकता है। पुणे में गमला गिरने से एक मासूम की मौत के बाद अलर्ट हुए एलडीए ने सभी अपार्टमेंट और उनकी सोसाइटी को गमले हटाने का फरमान जारीनकर दिया है। ऐसा न होने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

एलडीए के अपर सचिव ने जारी किया आदेश

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है। अपर सचिव का कहना है कि पुणे की एक हाईराइज बिल्डिंग की बालकनी से गमला गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गयी थी। ये जोखिम कभी भी कहीं भी उतपन्न हो सकता है। राजधानी में बने अपार्टमेंटों में अधिकांश लोगों द्वारा अपनी बालकनी को सजाने के लिए गमले लगाये जाते हैं। तेज हवा और किसी अन्य वजह से ये नीचे गिरें तो कोई हादसा हो सकता है।

अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन व बिल्डर को सौंपी जिम्मेदारी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

ऐसे में कोई फ्लैट स्वामी बालकनी में व पैरापेट वॉल या रेलिंग पर कोई भी गमला न रखें, यदि किसी फ्लैट के मालिक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरूद्ध सोसाइटी की AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाये। इज़के बावजूद AOA द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और कोई हादसा होता है तो अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर और संबंधित फ्लैट मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जहां पर AOA नहीं है, वहां ये जिम्मेदारी बिल्डर की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button