
कौशांबी, 28 जून 2025:
यूपी के कौशांबी जिले में शनिवार को जमकर हुई बरसात के दौरान बादल भी खूब गरजे। इसी दौरान आसमानी बिजली कहर बनकर गिरी और खेत में धान की रोपाई कर रही एक किशोरी व एक महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य महिलाएं झुलस गईं। हादसे से पूरा गांव सदमे में डूब गया और परिवार बिलख पड़ा। सीएम ने हादसे पर शोक जताकर परिवार को राहत राशि देने के निर्देश जारी किए हैं।
ये दर्दनाक हादसा करारी थाना क्षेत्र के अमूरा गांव में शनिवार दोपहर हुआ। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे तेज बारिश शुरू हुई। आधा घण्टे बाद ही तेज कड़कती हुई बिजली खेतों की ओर लपकी और जमीन में समा गई। खेत में धान रोपने का काम चल रहा था। चार महिलाएं चपेट में आ गईं। इसमें भगनीती देवी और संगीता की मौत हो गई। हादसे में सुनीता सरोज (16) और प्रीति राजपूत (18) झुलस गईं। घायलों को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना करारी पुलिस और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची है।