
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 17 सितंबर 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले के हलिया क्षेत्र में बुधवार को बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पांच लोग झुलसकर घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, हलिया क्षेत्र के अहुंगी कलां गांव निवासी अन्नू (10) पुत्र राजू, सोनगढ़ा गांव निवासी ओमप्रकाश (16) पुत्र नारायण, अंजलि (18), राधा (16) और बन्नी (45) मकान के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी पास में आकाशीय बिजली गिरने से सभी अचेत हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
इसी बीच बुधवार दोपहर बेलगवा सुखरा गांव की उर्मिला (45) पत्नी रंजन कुमार मुरलिया जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही थीं। सुखरा बांध के पास उन पर बिजली गिर गई। इससे वे गंभीर रूप से झुलस गईं और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में उनके साथ गए दो लोग बाल-बाल बच गए। उर्मिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उर्मिला के दो बेटे 12 वर्षीय प्रदीप और 9 वर्षीय संदीप है।