Barabanki City

लोधेश्वर महादेवा धाम में जगमगाया दीपोत्सव… अभरण पर जलाए गए हजारों दीये

बाराबंकी, 19 अक्टूबर 2025:

बाराबंकी में यूपी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यहां अभरण ताल परिसर पर सामूहिक सहयोग से श्रद्धा से भरे हजारों दीये जगमगा उठे।

इस दीपोत्सव का आयोजन रामनगर तहसील प्रशासन द्वारा विकास खंड सूरतगंज, पुलिस प्रशासन, स्कूली बच्चों और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए 5100 दीपों का उपयोग किया गया। जैसे ही दीपदान और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ, पूरा अभरण सरोवर रोशनी से जगमगा उठा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि महादेवा महोत्सव 2025 की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं, जो भक्ति, कला, संगीत और लोक परम्पराओं का अद्भुत संगम होगा। दीपों की रोशनी से नहाए अभरण सरोवर पर एकत्र श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस भक्ति और उल्लास से भरे दृश्य को अविस्मरणीय अनुभव बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button