आदित्य मिश्र
अमेठी, 12 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोशल मीडिया ने ऐसा गुल खिलाया कि तीन परिवारों की सुख-शांति दांव पर लग गई। यहां रहने वाले एक युवक का इंस्टाग्राम पर दिल्ली की शादीशुदा महिला से इश्क परवान चढ़ा। मुलाकातों से रिश्ता गहरा हो गया तो पता चला कि युवक शादी कर रहा है तो दिल्ली से आई महिला ने युवक के खिलाफ शुकुल बाजार थाने में धोखा देने और दुष्कर्म करने की तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों में सुलह करवा दी है।
अहमदाबाद के पिज़्ज़ा सेंटर में काम करता था युवक, दिल्ली में ब्यूटी पार्लर चलाती है महिला
मामला अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र के खेममऊ गांव में रहने वाले युवक से जुड़ा है। वो गुजरात के अहमदाबाद शहर के एक पिज़्ज़ा सेंटर में काम करता था। वहीं उसकी इंस्टाग्राम पर दिल्ली की महिला से दोस्ती हुई। महिला तीन बच्चों की मां है और दिल्ली में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। धीरे-धीरे बातचीत गहराती गई और दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।
युवक की दूसरी जगह शादी होने पर महिला ने थाने में तहरीर देकर लगाया दुष्कर्म का आरोप
फिलहाल महिला ने अमेठी आकर युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि युवक ने इंस्टाग्राम पर भावनात्मक रूप से उसे पहले जोड़ा और होटल में कई बार मिलने के दौरान संबंध भी बनाए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने सारी बातें उसके पति और भाई को बताकर उसके पारिवारिक जीवन को तबाह कर दिया। उसने शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब वह 20 अप्रैल को दूसरी जगह विवाह की तैयारी कर रहा है इसलिए शुकुल बाजार थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने कराई सुलह, घर लौट गए युवक व महिला
थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर युवक को थाने बुलाया गया। दोनों पक्षों को समझाया गया और आपसी सहमति से सुलह-समझौते के बाद दोनों ने लिखित रूप से अपनी बात रखी और अपने-अपने घर लौट गए।