
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 24 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर स्थित कैम्पियरगंज इलाके रहने वाले प्रेमी जोड़े का दुखद अंत हो गया। दोनों की लाशें चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक खेत मे पड़ी मिली। युवती शादीशुदा थी लेकिन उसने ससुराल में पति के साथ रहने के बजाय प्रेमी संग मौत को गले लगा लिया। मौके पर सल्फास की शीशी और एक स्कूटी मिली है।
सुनसान इलाके में पड़े थे दोनों के शव, स्कूटी भी मिली
चिलुआताल थाना क्षेत्र में चिउटहा पुल है। इसी के आसपास काफी सुनसान इलाका है। यहीं पर थोड़ी दूरी पर लोगों को युवक और युवती जमीन पर अस्त व्यस्त कपड़ों में अचेत पड़े दिखाई दिए। यहां पास ही में एक एक्टिवा (यूपी 42 बीड़ी 2645) खड़ी मिली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का जायजा लिया। यहां एक सल्फास की शीशी पड़ी थी। युवती के चेहरे पर मास्क लगा था। उसका दुपट्टा और बैग वहीं पड़ा था।
अस्त व्यस्त थे कपड़े, युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया सच
शरीर पर मिट्टी के निशान थे ऐसा लग था जहर के असर से हो रही छटपटाहट में दोनों ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया। युवक की लाश युवती से लगभग सौ मीटर की दूरी पर मिली। फिलहाल पुलिस ने स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर खोजबीन की तो युवती का पता मिल गया। परिजनों को सूचना दी गई। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि युवक कैम्पियरगंज बजहा निवासी विश्वनाथ सिंह है। युवती भी उसी क्षेत्र की रहने वाली है।
ससुराल से लौटकर प्रेमी से मिलने आई थी युवती, एक साथ रहने की थी ख्वाहिश
बताया गया कि युवती की शादी हो चुकी थी लेकिन विश्वनाथ से उसका प्रेम प्रसंग खत्म नहीं हुआ। वो ससुराल से वापस आ गई थी और उसी के साथ ही रहना चाहती थी। दोनों के एक साथ रहने में परिवार और समाज दोनों बाधा बने थे। शायद इसीलिए दोनों ने सुसाइड का फैसला ले लिया और इस सुनसान इलाके में जहर खाकर जान दे दी। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों शवों के पास सल्फास की शीशी और पानी की बोतल बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।