Hardoi City

लखनऊ : बीटेक छात्र राहुल ने किया कमाल…बना डाला ऑटोनॉमस मिसाइल लॉन्चर, ऐसे करेगा हमला

एमएम खान

लखनऊ, 16 अक्टूबर 2025 :

राजधानी में निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार ने कमाल कर दिया। दो महीने की मशक्कत के बाद ऐसा हथियार बनाया जो जंग के मैदान में दुश्मन के टैंक पर जमीन के अंदर ही रहकर मिसाइल लांच कर उसे ध्वस्त कर देगा। इसका सफल ट्रॉयल देखकर लोग हैरत में पड़ गए।

दरअसल इंस्टीट्यूट में देश के मिसाइल मैन के नाम जे विख्यात रहे स्व. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अपने इनोवेशन की झलक दिखाई। इन सबके बीच बीटेक इलेक्ट्रिकल के सेकेंड ईयर के छात्र राहुल ने कमाल दिखाया। उन्होंने एक ऑटोनॉमस मिसाइल लांचर का अविष्कार किया। इसका प्रदर्शन किया गया लांचर ने टॉरगेट साधा तो सब हैरत में पड़ गए।

छात्र राहुल ने बताया कि उनका बचपन से ख्वाब था रोबोटिक इंजीनियरिंग में जाने का लेकिन फिर इधर रुख किया। इस मिसाइल लांचर में अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हैं। इसके चेम्बर में 2 से 10 मिसाइल लोड की जा सकती हैं। ये जमीन के अंदर रहेगा। युद्ध के मैदान में ये एंटी टैंक को डिटेक्ट कर महज दो सेकेंड में फायर कर देगा। अभी इसकी रेंज कम है लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है। इस पर दस हजार का खर्च आया। इसे और बेहतर कर दुश्मन के छक्के छुड़ाए जा सकते हैं।

फिलहाल राहुल ने लांचर का सफल परीक्षण भी करके दिखाया। इस मौके पर खास मेहमान प्रो. डॉ. के.के. सिंह, इंजी. अनामिका मौर्य, इंजी. रमेश कुमार और आदर्श कुमार,कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया। राहुल की यह उपलब्धि डॉ. कलाम के विज़न ‘युवा शक्ति द्वारा विज्ञान और तकनीक से सशक्त भारत’ की सच्ची प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button