लखनऊ,24 दिसंबर 2024
लखनऊ से छपरा जा रही वंदे भारत स्पेशल ट्रेन रविवार को सुल्तानपुर के पास तकनीकी खामी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर 2:15 बजे लखनऊ से रवाना हुई ट्रेन में सुल्तानपुर के बाद ट्रिपिंग शुरू हो गई, जिससे सभी कोच की लाइट बंद हो गई। यात्रियों को अंधेरे में सफर करना पड़ा और वॉशरूम में पानी की कमी भी हो गई। ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन करीब तीन घंटे की देरी से रात 9:38 बजे पहुंची, जहां बिजली की समस्या बनी रही। इसके बाद गाजीपुर, बलिया और छपरा भी ट्रेन निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची।
इस घटना पर यात्रियों ने नाराजगी जताई, और यात्री अतुल सिंह झा ने शिकायत दर्ज कराई। वहीं, महाराष्ट्र में भी वंदे भारत एक्सप्रेस की रूटिंग में गड़बड़ी की खबर आई। सोमवार सुबह सीएसएमटी से निकली ट्रेन तकनीकी कारणों से दिवा-पनवेल रूट की बजाय कल्याण स्टेशन के रूट पर पहुंच गई, हालांकि यह समस्या थोड़ी देर में हल कर दी गई।