
लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:
यूपी के रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में हरिओम वाल्मीकि नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार रात लखनऊ में न्याय और संवेदना की मशाल जलाकर कैंडल मार्च निकाला। पार्टी मुख्यालय से गांधी प्रतिमा तक निकाले गए इस शांतिपूर्ण मार्च में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में निकले इस कैंडल मार्च में सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर हरिओम वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए कि दलितों के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में और हरिओम को न्याय दो।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि जनपद फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की हत्या भाजपा से जुड़े गुंडों ने की है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता और दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ रुद्र दमन सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ. शहजाद आलम, राजेंद्र पाल गौतम, तनुज पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।