
प्रमोद कुमार
लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में दलित बुजुर्ग के साथ हुई अमानवीय घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है। शीतला माता मंदिर परिसर में बुजुर्ग को गंदगी चटवाने के मामले को लेकर बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से संबद्ध सुहेलदेव आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काकोरी थाने पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी स्वामीकांत गुप्ता उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजने और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
मालूम हो कि गत 20 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। काकोरी निवासी 70 वर्षीय रामपाल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वे मंदिर के पार्किंग परिसर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान अनजाने में उनसे पेशाब छूट गया। आरोप है कि इसे देखकर स्थानीय दबंग स्वामीकांत गुप्ता ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए गंदगी चटवाने पर मजबूर किया।
बुजुर्ग रामपाल ने बीमारी का हवाला देकर माफी मांगी, लेकिन आरोपी ने उनकी एक न सुनी। अगले दिन पीड़ित फक्ष ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को प्रारंभिक जांच के बाद हिरासत में लिया। बाद में स्वास्थ्य कारणों से आरोपी को अस्पताल भेज दिया गया।
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
हालांकि कुछ सूत्रों के अनुसार आरोपी को जमानत पर रिहा किए जाने की खबर के बाद सुहेलदेव आर्मी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और थाने का घेराव कर न्याय की मांग तेज कर दी।






