
लखनऊ, 15 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित कैसरबाग में एक युवती ने पति को फंसाने के लिए 5 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला। वारदात के बाद पुलिस को खबर दी कि बेटी का कत्ल उसके पति ने किया है। कुछ घंटों की खोजबीन में ही पासा पलट गया पता चला कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में बेरोक टोक रहने के लिए पति को फंसाने की साजिश रची थी। पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र के खंदारी बाजार की है। यहां रहने वाली रोशनी खान नामक युवती ने देर रात डायल 112 पर सूचना दी कि उसकी 5 साल की बेटी सोना की हत्या उसके पति शाहरुख ने कर दी है। डायल 112 से इनफार्मेशन कोतवाली आई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बेटी सोना की लाश घर के अंदर मिली। पुलिस ने मां रोशनी से पूछताछ की तो उसी पर शक गहराने लगा।
पुलिस ने रोशनी के पति शाहरुख व पड़ोसियों से बातचीत की तो शक पुख्ता होने लगा। अब सूचना देने वाली मां रोशनी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। यहां सख्ती करने और पता चला कि रोशनी की शादी करीब 8 साल पहले शाहरुख से हुई थी। दोनों की 5 साल की बेटी सोना थी। कुछ साल पहले रोशनी का उदित जायसवाल नाम के युवक के साथ अफेयर हो गया। रोशनी पति को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।
शाहरुख इस अफेयर का विरोध कर रहा था लेकिन अपनी बेटी से प्यार भी करता था इसलिए अक्सर बेटी से मिलने आ जाता था। बेटी से मुलाकात करने आये पिता शाहरुख से एक बार फिर रोशनी का झगड़ा हुआ। रोशनी ने अपने लिव-इन रिश्ते को बेरोकटोक चलाने के लिए शातिर प्लान बनाया और मौका पाकर सो रही मासूम बेटी सोना को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद पुलिस को पति पर आरोप लगाते हुए सूचना दे दी।