
लखनऊ, 1 मई 2025:
भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की 155वीं जयंती के अवसर पर फिल्म एंड टीवी अकादमी की ओर से लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में दादा साहेब के अतुलनीय योगदान को याद करने के साथ उनके कार्यों को सराहा।
दादा साहेब फाल्के की जयंती पर आयोजन
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा मौजूद रहे। इस मौके पर अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी तथा सांस्कृतिक पत्रकारिता में योगदान के लिए राजवीर रतन को दादा साहेब फाल्के आजीवन चलचित्र सेवा सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में दादा साहेब फाल्के के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह ने कहा, “साहित्य और कला किसी औपचारिकता में नहीं बंधते। हमें अपने पूर्वजों की सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाते रहना चाहिए।”
फिल्म एंड टीवी अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील बत्ता ने कहा, “मुझे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में 40 वर्ष हो गए हैं। एक फिल्म बिना टीम और बजट के संभव नहीं होती।” इस अवसर पर दिनेश सहगल, पीके तिवारी, मुकेश वर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।