Uttar Pradesh

लखनऊ को सफाई में तीसरा स्थान… मंत्री, महापौर व नगर आयुक्त को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

लखनऊ/नई दिल्ली, 17 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस खास उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में लखनऊ समेत यूपी के अन्य चार शहरों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

लखनऊ की ओर से यह पुरस्कार नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल और तत्कालीन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने ग्रहण किया। यूपी के अन्य शहरों में प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार से नवाजा गया।

प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा व गौतमबुद्ध नगर को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार

प्रयागराज को महाकुंभ के सफल आयोजन के दौरान उत्कृष्ट स्वच्छता व्यवस्था के लिए विशेष श्रेणी पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर को मिनिस्टीरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। आगरा को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला। गौतमबुद्धनगर ( नोयडा) को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात सहित सभी संबंधित शहरों के प्रतिनिधि भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button