
लखनऊ, 6 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में बीए एलएलबी के एक छात्र के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र को एक कार में बैठाकर एक छात्रा व उसके साथियों ने उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
गत 26 अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र शिखर के पिता की शिकायत पर चिनहट पुलिस पांच छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 26 अगस्त को शिखर अपने एक दोस्त के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा था। पार्किंग में पहले से मौजूद कुछ छात्रों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब शिखर ने इसका विरोध किया तो आरोपी जान्हवी और आयुष यादव ने उसे 50-60 थप्पड़ मारे। इस दौरान आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसे पूरे कैंपस में फैला दिया।
पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी का कहना है कि आरोपियों ने शिखर का मोबाइल भी छीन लिया, उसकी कुछ चैट डिलीट कर दी और फिर फोन तोड़ दिया। इस घटना के बाद शिखर मानसिक रूप से काफी परेशान है।
शिकायत पर चिनहट थाने में जान्हवी मिश्रा, मिलन बनर्जी, आयुष यादव, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।हालांकि, अभी तक इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।