
लखनऊ, 27 अक्टूबर 2024
विमानों में बम होने की अफवाहों ने अभी विराम लिया भी नहीं था कि शरारती तत्व अब होटलों पर भी निशाना साधने लगे।
राजधानी लखनऊ में आज अनेक प्रमुख होटलों
को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए व्यस्त रविवार रहा। जांच में हालांकि कोई खतरनाक अथवा संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
दैनिक जागरण चौराहे के पास स्थित फॉर्चून होटल, होटल मैरियट, लेमन ट्री और अन्य अनेक होटलों में आज उस समय हड़कंप मच गया जब वहां बम रखे होने की फर्जी सूचना मिली

किसी शरारती तत्व ने ईमेल पर सूचना दी कि होटल में बम रखा हुआ है। ईमेल में पैसे की भी मांग की गयी।

होटल वालों ने में तुरंत पुलिस को सूचना दी। बम निरोधक इकाई और खोजी कुत्तो के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटलों का चप्पा चप्पा देखा और धमकी फ़र्ज़ी पायी गयीं।
पुलिस की साइबर टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।